मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 4, 2025 5:13 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान की सराहना की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उन सभी लोगों के सराहनीय प्रयासों की प्रशंसा की जिन्होंने स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान को भारत की नारी शक्ति के लिए प्रभावशाली और लाभकारी बनाने के लिए जमीनी स्तर पर अथक परिश्रम किया है। केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा कि एक सोशल मीडिया पोस्ट का जवाब देते हुए, श्री मोदी ने इस अभियान को जनभागीदारी का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह की सामूहिक कार्रवाई जीवन को बेहतर बनाने और स्वस्थ और सशक्त समाज के निर्माण की कुंजी है।

इ़ससे पहले, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान ने छह करोड़ 50 लाख महिलाओं की जाँच करके ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहा कि देश भर में लगभग 18 लाख स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए ।

दो सप्ताह तक चलने वाले इस अभियान की शुरुआत पिछले महीने की 17 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी और इस महीने की 2 तारीख को इसका समापन हुआ। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में, श्री नड्डा ने कहा कि यह असाधारण उपलब्धि महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के राष्ट्र के सामूहिक संकल्प को दर्शाती है।