प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि भारत स्पष्ट नीतियों, सतत कार्रवाई और व्यवहारिक धरातल पर किए जा रहे प्रयासों के जरिए बाल विवाह का उन्मूलन करने की राह पर है। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट में महिला और बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी का लेख साझा करते हुए यह बात कही। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इस लेख में बाल विवाह मुक्त भारत का आह्वान किया गया है।