मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 6, 2025 8:30 पूर्वाह्न

printer

प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व चैंपियन भारतीय महिला क्रिकेट टीम से मुलाकात की; फिट इंडिया को बढ़ावा देने का आग्रह किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर महिला विश्व कप विजेता खिलाड़ियों की मेज़बानी की। श्री मोदी ने महिला क्रिकेट टीम को उनकी जीत पर बधाई दी और टूर्नामेंट में उनकी शानदार वापसी की सराहना की। प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों से फिट इंडिया के संदेश को आगे बढ़ाने का भी आग्रह किया, खासकर देश भर की लड़कियों के लिए। श्री मोदी ने मोटापे की बढ़ती समस्या पर चर्चा की और फिट रहने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने खिलाड़ियों को अपने स्कूलों में जाकर वहाँ के युवाओं को प्रेरित करने की सलाह दी।

मुलाकात के दौरान, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 2017 में श्री मोदी से हुई मुलाकात को याद किया, जब वे ट्रॉफी के बिना उनसे मिली थीं। उन्होंने उम्मीद जताई कि वे ट्रॉफी के साथ उनसे आगे भी बार-बार मिलेंगी। उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें प्रेरित किया और वे सभी के लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे आज लड़कियाँ सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं, और प्रधानमंत्री को प्रोत्साहन का स्रोत बताया। दीप्ति शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 2017 की अपनी मुलाकात को याद किया, जब प्रधानमंत्री ने उन्हें कड़ी मेहनत करते रहने की सलाह दी थी।