प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में परम वीर गैलरी का स्वागत किया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रदर्शित तस्वीरें देश के अदम्य नायकों को ह्रदय से श्रद्धांजलि हैं और उनके बलिदानों के लिए देश की कृतज्ञता का प्रतीक हैं।
श्री मोदी ने कहा कि ये तस्वीरें उन बहादुर योद्धाओं का सम्मान करती हैं जिन्होंने अपने सर्वोच्च बलिदान से मातृभूमि की रक्षा की और भारत की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि दो परम वीर चक्र विजेताओं और अन्य विजेताओं के परिवार के सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति में परम वीर चक्र विजेताओं की इस गैलरी को राष्ट्र को समर्पित करना इस अवसर को और भी विशेष बनाता है। श्री मोदी ने आगे कहा कि यह गैलरी युवाओं को प्रेरित करेगी।