मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 20, 2025 10:32 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री मोदी ने मलयालम अभिनेता मोहनलाल को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वर्ष 2023 के लिए दादासाहेब फाल्के पुरस्‍कार के लिए चयनित होने वाले मलयालम अभिनेता मोहन लाल को बधाई दी है। श्री मोदी ने कहा कि श्री मोहन लाल उत्‍कृष्‍टता और बहुमुखी प्रतिभा के अभिनेता हैं।

उन्‍होंने कहा कि दशकों से अपनी समृद्ध शारीरिक गतिविधियों के जरिए मोहन लाल मलयालम सिनेमा और थियेटर के एक अग्रणी अभिनेता के रूप में जाने जाते हैं। वे केरल की संस्‍कृति को लेकर अत्‍यधिक भावुक हैं। प्रधानमंत्री ने बताया कि श्री मोहन लाल ने तेलुगु, तमिल, कन्नड और हिन्‍दी फिल्‍मों में भी उल्‍लेखनीय भूमिकाएं निभाई हैं। श्री मोदी ने कहा कि कई माध्‍यमों में इस मलयालय अभिनेता की सिनेमाई और थियेटर की मेधा वास्‍तव में प्रेरित करती हैं। उन्‍होंने कामना की कि श्री मोहनलाल की उपलब्धियां आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेंगी।

 

केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए चुने जाने पर दिग्गज अभिनेता मोहनलाल को बधाई दी है।

 

एक सोशल मीडिया पोस्ट में, श्री नड्डा ने कहा कि मलयालम सिनेमा में उनके दशकों के उल्लेखनीय योगदान और कई क्षेत्रीय फिल्मों में काम ने उन्हें भारत के सबसे प्रिय अभिनेताओं में से एक बना दिया है। श्री नड्डा ने कहा कि श्री मोहनलाल ने अपनी बहुमुखी भूमिकाओं से लाखों लोगों के दिलों पर राज किया है।