मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 28, 2025 7:14 पूर्वाह्न

printer

प्रधानमंत्री मोदी ने मंदसौर सड़क दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने मंदसौर सड़क दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता मिलेगी। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार यह राशि प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष से दी जायेगी।

 

एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में प्रधानमंत्री ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्‍यक्‍त किया और पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मध्यप्रदेश के मंदसौर में कल श्रद्धालुओं को ले जा रही वैन के एक कुंए में गिर जाने से ग्‍यारह लोग मारे गए थे और चार घायल हुए थे।