प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में भूटान के प्रधानमंत्री दाशो त्शेरिंग तोब्गे से बातचीत की। श्री तोब्गे सोमवार तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर आज दिल्ली पहुंचे। इस वर्ष जनवरी में प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा है। इस दौरान श्री शेरिंग तोब्गे मुम्बई भी जायेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उन्होंने भूटान के प्रधानमंत्री दाशो त्शेरिंग तोब्गे के साथ, दोनों देशों की अनूठी और विशेष भागीदारी के विभिन्न पहलुओं पर उपयोगी चर्चा की। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, श्री मोदी ने कहा कि उन्हें श्री तोब्गे के प्रधानमंत्री पद ग्रहण करने के बाद पहली विदेश यात्रा पर भारत आने से बहुत खुशी हुई है। श्री मोदी ने अगले सप्ताह भूटान की यात्रा के लिए आमंत्रित करने के लिए भूटान के प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।