प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय महिला कबड्डी टीम को कबड्डी विश्व कप 2025 जीतने पर बधाई दी है, जिससे देश गौरवान्वित हुआ है। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि टीम ने अद्भुत साहस, कौशल और समर्पण का परिचय दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कबड्डी टीम की जीत अनगिनत युवाओं को कबड्डी में आगे बढ़ने, बड़े सपने देखने और ऊंचे लक्ष्य रखने के लिए प्रेरित करेगी।