प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिडे विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप में अर्जुन एरिगैसी और कोनेरू हम्पी को अपने-अपने वर्ग में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है।
दोहा में आयोजित इस प्रतियोगिता में ग्रैंडमास्टर अर्जुन को 9 दशमलव 5 के स्कोर के साथ कांस्य पदक मिला। वहीं, महिला वर्ग में कोनेरू हम्पी ने बी. सविता को हराकर कांस्य पदक जीता। मैग्नस कार्लसन ने पुरूष और गोरियाचकिना एलेक्जेंड्रा ने महिला वर्ग में स्वर्ण पदक जीते।