प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में भारतीय राजनीति और स्वतंत्रता संग्राम के दो महान नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी 121वीं जयंती पर याद करते हुए कहा कि शास्त्री जी एक असाधारण राजनेता थे, जिनकी निष्ठा, विनम्रता और दृढ़ संकल्प ने चुनौतीपूर्ण समय में भी देश को सशक्त बनाया। उनके प्रसिद्ध उद्घोष “जय जवान, जय किसान” ने लोगों में देशभक्ति की भावना प्रज्वलित की और आत्मनिर्भर राष्ट्र के निर्माण के प्रयासों को गति दी।
साथ ही, प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि गांधी जयंती प्रिय बापू के असाधारण जीवन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है। प्रधानमंत्री ने बताया कि महात्मा गांधी ने यह दिखाया कि साहस और सादगी महान परिवर्तन के साधन बन सकते हैं और विकसित भारत के निर्माण के लिए समग्र राष्ट्र उनके बताए मार्ग पर चलता रहेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों नेताओं के योगदान और आदर्शों को देशवासियों के लिए प्रेरणा स्रोत बताते हुए उनकी शिक्षाओं के महत्व को याद किया।