प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि इस दिन लोग नेताजी के अदम्य साहस, दृढ़ संकल्प और राष्ट्र के प्रति अद्वितीय योगदान को याद करते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे निडर नेतृत्व और अटूट देशभक्ति के परिचायक थे। उन्होंने कहा कि नेताजी के आदर्श आने वाली पीढ़ियों को मजबूत राष्ट्र के निर्माण के लिए प्रेरित करते रहेंगे।