मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 15, 2025 10:34 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री मोदी ने नागालैंड के राज्यपाल थिरु ला गणेशन के निधन पर शोक जताया

नागालैंड के राज्‍यपाल ला गणेशन का आज शाम चेन्‍नई में निधन हो गया। वे 80 वर्ष के थे। उनका शहर के अस्‍पताल में इलाज चल रहा था। उन्‍होंने शाम छह बजकर 23 मिनट पर अंतिम सांस ली।

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता ला गणेशन को फरवरी 2023 में नागालैंड के राज्‍यपाल के रूप में नियुक्‍त किया गया था। इससे पहले वे मणिपुर के राज्‍यपाल और कुछ समय के लिए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागालैंड के राज्यपाल थिरु ला गणेशन के निधन पर शोक व्यक्त किया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, श्री मोदी ने कहा कि श्री गणेशन को एक समर्पित देशभक्‍त के रूप में याद किया जाएगा, जिन्होंने अपना जीवन  राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित कर दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने तमिलनाडु में भाजपा के विस्तार के लिए कड़ी मेहनत की और तमिल संस्कृति के प्रति भी उनका गहरा लगाव था। श्री मोदी ने उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।