प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज विश्व वन्यजीव संरक्षण दिवस के अवसर पर जूनागढ़ जिले के सासन गिर में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की सातवीं बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव, विभिन्न राज्यों के सदस्य, इस क्षेत्र में काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, मुख्य वन्यजीव वार्डन और विभिन्न राज्यों के सचिवों ने भाग लिया। श्री मोदी ने जूनागढ़ में वन्यजीवों के लिए राष्ट्रीय रेफरल केंद्र की आधारशिला भी रखी और 16वीं एशियाई शेर आबादी अनुमान 2025 और कोयंबटूर में मानव वन्यजीव संघर्ष प्रबंधन का अनावरण किया।
बैठक से पहले, प्रधानमंत्री ने गिर राष्ट्रीय उद्यान में जंगल सफारी की और सिंह सदन परिसर में वृक्षारोपण भी किया। श्री मोदी ने वन्यजीवों के संरक्षण और प्रबंधन के लिए फील्ड स्टाफ के लिए पेट्रोलिंग बाइक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने इको गाइड, ट्रैकर्स और फील्ड स्टाफ से भी बातचीत की।