प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल गये और सोमवार को दिल्ली में हुए धमाके में घायलों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री भूटान की दो दिन की यात्रा संपन्न होने के बाद हवाई अड्डे से सीधे अस्पताल पहुंचे। प्रधानमंत्री ने घायलों से बातचीत की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। अस्पताल के डॉक्टरों तथा वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को घायलों के बारे में जानकारी दी। सोशल मीडिया पोस्ट में, श्री मोदी ने कहा कि इस साजिश में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
Site Admin | नवम्बर 12, 2025 10:11 अपराह्न
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली विस्फोट के घायलों से लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में मुलाकात की