मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 1, 2025 12:37 अपराह्न

printer

छत्‍तीसगढ़, हरियाणा, कर्नाटक, केरल और मध्‍य प्रदेश के स्‍थापना दिवस पर पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने छत्‍तीसगढ़, हरियाणा, कर्नाटक, केरल और मध्‍य प्रदेश को स्‍थापना दिवस की बधाई दी है। सोशल मीडिया पोस्‍ट में श्री मोदी ने छत्‍तीसगढ़ के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि राज्‍य प्रगति के नए मानक तय कर रहा है। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य के अनेक क्षेत्र जो कभी नक्‍सलवाद से ग्रस्‍त थे अब विकास की प्रतिस्‍पर्धा कर रहे हैं। 
 
 
श्री मोदी ने कहा कि हरियाणा की ऐतिहासिक भूमि किसान भाई-बहनों के कठिन परिश्रम, सैनिकों के अप्रतिम शौर्य और युवाओं की ऊर्जा के कारण पूरे देश के लिए उदाहरण रही है।  
 
 
कर्नाटक के लोगों को स्‍थापना दिवस की बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्‍य ज्ञान आधारित प्रगति का प्रतीक है। उन्‍होंने कहा कि कन्‍नड़ राज्‍योत्‍सव, साहित्‍य, कला और संगीत क्षेत्र में कर्नाटक की उत्‍कृष्‍ट संस्‍कृति का उत्‍सव रहा है। 
 
 
केरल के लोगों को केरल पिरावी की बधाई देते हुए श्री मोदी ने राज्‍य के प्राकृतिक सौंदर्य और सदियों पुरानी विरासत का उल्‍लेख किया। 
 
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि मध्‍य प्रदेश आज प्रत्‍येक क्षेत्र में प्रगति की नई गति के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्‍होंने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि राज्‍य के प्रतिभाशाली और परिश्रमी लोग विकसित भारत का लक्ष्‍य पूरा करने में अमूल्‍य भूमिका निभाएंगें।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला