नवम्बर 28, 2025 9:36 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री मोदी ने चालू वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही में 8.2% प्रतिशत जीडीपी वृद्धि दर की सराहना की

 
देश के सकल घरेलू उत्पाद -जीडीपी की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 8 दशमलव दो प्रतिशत रही। विनिर्माण, द्वितीयक और तृतीयक क्षेत्रों के मजबूत प्रदर्शन के कारण तीव्र वृद्धि दर संभव हुई।
 
 
दूसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 7 दशमलव आठ प्रतिशत और पिछले वर्ष इसी अवधि में 5 दशमलव छह प्रतिशत थी। 
 
 
इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मौजूदा कीमतों पर देश की जीडीपी व‍ृद्धि दर 8 दशमलव सात प्रतिशत रही। देश के सकल घरेलू उत्पाद में 14 प्रतिशत का योगदान देने वाले विनिर्माण क्षेत्र में दूसरी तिमाही में 9 दशमलव एक प्रतिशत की वृद्धि हुई जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही से 2 दशमलव दो प्रतिशत अधिक है। 
 
 
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने चालू वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही में आठ दशमलव दो प्रतिशत जीडीपी वृद्धि दर की सराहना की है। सोशल मीडिया पोस्‍ट में प्रधानमंत्री मोदी ने इस वृद्धि दर को उत्‍साहजनक बताया। उन्‍होंने कहा कि यह सरकार की वृद्धि समर्थक नीतियों और सुधारों के प्रभाव का परिणाम है।
 
 
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इससे देश की जनता के परिश्रम और उद्यमिता का भी पता चलता है। प्रधानमंत्री ने दोहराया कि सरकार सुधारों को आगे बढाने और प्रत्‍येक नागरिक के लिए जीवन आसान बनाने की प्रक्रिया को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला