मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 27, 2025 11:53 पूर्वाह्न

printer

प्रधानमंत्री मोदी ने गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाओं के लिए विश्व नेताओं को धन्यवाद दिया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 76वें गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाओं के लिए विश्व नेताओं को धन्यवाद दिया।

 

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के एक सोशल मीडिया पोस्ट के जवाब में श्री मोदी ने कहा कि पिछले साल 75वें गणतंत्र दिवस पर श्री मैक्रों की उपस्थिति दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी और स्थायी मित्रता का महत्वपूर्ण पडाव थी। श्री मोदी ने कहा कि वह पेरिस में एआई एक्शन समिट में उनसे मिलने के लिए उत्सुक हैं।

 

आयरलैंड के प्रधानमंत्री माइकल मार्टिन के एक सोशल मीडिया पोस्ट के जवाब में, श्री मोदी ने कहा कि लोकतंत्र में साझा विश्वास और भरोसे के आधार पर भारत और आयरलैंड के बीच मित्रता आने वाले समय में और मजबूत होगी।