प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया का एक लेख सोशल मीडिया पर साझा किया। जिसमें बताया गया है कि कैसे सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास अब सभी की दिनचर्या का हिस्सा हो गया है। लेख में बताया गया है कि बिजली एक बुनियादी अधिकार बन गई है। अब कल्याणकारी लाभ सीधे लोगों तक पहुँचाए जाने लगे हैं और बुनियादी ढाँचे की योजना डिजिटल समन्वय से बनाई जा रही है। प्रधानमंत्री ने इस दृष्टिकोण को भारतीय मॉडल बताया, जिसे सबसे पहले गुजरात में लागू किया गया और बाद में पूरे भारत में लागू किया गया। उन्होंने शासन को जन-जन तक पहुँचाने और 2047 तक देश को विकसित भारत के पथ पर अग्रसर करने का श्रेय दिया।
Site Admin | सितम्बर 16, 2025 4:02 अपराह्न
प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया का लेख सोशल मीडिया पर साझा किया
