प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की अग्रणी सहकारी संस्थाओं अमूल को वैश्विक सहकारी समितियों की रैंकिंग में प्रथम स्थान और इफको (IFFCO) को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी है।
एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि भारत का सहकारी क्षेत्र जीवंत है और अनेक लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रहा है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार आने वाले समय में इस क्षेत्र को और प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठा रही है।