नवम्बर 6, 2025 6:58 पूर्वाह्न

printer

प्रधानमंत्री मोदी ने अमूल और इफको को वैश्विक सहकारी समितियों में शीर्ष स्थान पाने पर दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भारत की अग्रणी सहकारी संस्थाओं अमूल को वैश्विक सहकारी समितियों की रैंकिंग में प्रथम स्थान और इफको (IFFCO) को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी है।

 

 

एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि भारत का सहकारी क्षेत्र जीवंत है और अनेक लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रहा है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार आने वाले समय में इस क्षेत्र को और प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठा रही है।