मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 28, 2025 1:37 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री मोदी ने अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनके दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कल अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत की और उन्हें उनके  दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी। श्री मोदी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि भारत और अमरीका आपसी संबंधों को और सुदृढ़ करने के प्रति वचनबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देश मिलकर लोगों के कल्याण, विश्‍व शांति, स्थिरता और सुरक्षा के लिए काम करेंगे।

दोनों नेताओं ने हिन्‍द-प्रशांत, मध्य पूर्व और यूरोप में सुरक्षा सहित कई क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की।

व्हाइट हाउस से जारी एक बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अमरीका यात्रा की योजनाओं पर भी चर्चा की। उन्‍होंने भारत-अमरीका कार्यनीतिक साझेदारी और भारत-प्रशांत क्वाड साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

भारत इस वर्ष के अंत में पहली बार क्वाड नेताओं के शिखर सम्‍मेलन की मेजबानी करेगा।