प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ में आयोजित अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के सम्मेलन में शामिल होने के लिए आज शाम रायपुर पहुँचे। तीन दिन का यह सम्मेलन आज नवा रायपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान में शुरू हुआ। प्रधानमंत्री अगले दो दिन सम्मेलन के विभिन्न सत्रों की अध्यक्षता करेंगे।
गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, गृह राज्य मंत्री, विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिदेशक और केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुख इस सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं। इस वर्ष का विषय है- विकसित भारत: सुरक्षा आयाम।
विचार-विमर्श के दौरान, वामपंथी उग्रवाद, आतंकवाद-निरोध, आपदा प्रबंधन, महिला सुरक्षा और पुलिसिंग में फोरेंसिक विज्ञान और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग सहित प्रमुख राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दों पर व्यापक चर्चा हो रही है। सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक भी प्रदान करेंगे।