प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुवाहाटी में एडवांटेज असम के दूसरे चरण में निवेश और बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन के पूर्ण सत्र का उद्घाटन करेंगे। दो दिन के शिखर सम्मेलन में एक उद्घाटन सत्र, सात मंत्रिस्तरीय सत्र और 14 विषयगत सत्र शामिल हैं। इसमें औद्योगिक विकास, वैश्विक व्यापार साझेदारी और असम के जीवंत सूक्षम, लघु और मध्यम उद्यम-एमएसएमई क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इसमें 240 से अधिक प्रदर्शक शामिल होंगे।
Site Admin | फ़रवरी 25, 2025 7:42 पूर्वाह्न
प्रधानमंत्री मोदी गुवाहाटी में एडवांटेज असम के दूसरे चरण में निवेश और बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन के पूर्ण सत्र का करेंगे उद्घाटन
