भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से एक विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है। हिमाचल प्रदेश के शिमला में पार्टी कार्यालय की आधारशिला समारोह के बाद श्री नड्डा ने कहा कि देशभर में बन रहे भाजपा कार्यालय मात्र इमारतें नहीं हैं बल्कि मूल्यों और सिद्धांतों के केंद्र हैं, जो जनता की सेवा और देश की उन्नति के लिए कार्यरत हैं।
श्री नड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार ने तुष्टीकरण की बजाय वक्फ बोर्ड अधिनियम में संशोधन और तीन तलाक को समाप्त करके मुस्लिम समुदाय को राहत प्रदान की है। उन्होंने कहा कि भाजपा विचारधारा पर आधारित पार्टी है, जबकि कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों की कोई विचारधारा नहीं है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पिछली यूपीए सरकार की राजनीति जातिवाद और भाई-भतीजावाद पर आधारित थी, जबकि भाजपा ने जवाबदेही और सुशासन की राजनीति की है।
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत के आर्थिक और सामाजिक परिवर्तन का उल्लेख करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि भारत आज विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।