मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 21, 2025 7:05 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री मोदी के त्रिपुरा दौरे की तैयारियां पूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की त्रिपुरा यात्रा की तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं। श्री मोदी कल प्रसाद योजना के अंतर्गत माता त्रिपुर सुंदरी मंदिर परिसर में नव-विकसित बुनियादी सुविधाओं और सौंदर्यीकरण कार्यों का उद्घाटन करेंगे।
 
 
पुलिस महानिरीक्षक इप्पर मंचक ने बताया कि मंदिर परिसर और उसके आसपास के क्षेत्रों के साथ-साथ गोमती जिले में स्थित उदयपुर शहर में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ओटीपीसी पलाटाना से मंदिर तक 12 किलोमीटर का रोड शो भी आयोजित करने की योजना है, जिसमें सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए त्रिपुरा पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ और बीएसएफ के जवानों को भी तैनात किया गया है।
 
 
पुनर्विकसित मंदिर का उद्घाटन करने के बाद, प्रधानमंत्री मोदी 51 शक्तिपीठों में से एक, माता त्रिपुर सुंदरी में पूजा-अर्चना करेंगे। उनका कल दोपहर अरुणाचल प्रदेश से अगरतला पहुँचने का कार्यक्रम है और वहाँ से वे उद्घाटन कार्यक्रम के लिए सीधे राज्य की राजधानी से लगभग 65 किलोमीटर दक्षिण में स्थित उदयपुर पहुँचेंगे।