दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर इस महीने की 17 तारीख से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा शुरू कर रहा हैं। नई दिल्ली में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए, दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. गिरीश त्यागी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक स्वच्छ वातावरण बीमारियों के प्रसार को कम करता है, प्रतिरक्षा को मजबूत करता है, और विशेष रूप से महिलाओं तथा बच्चों के लिए एक स्वस्थ रहने की जगह बनाता है। इस दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह अभियान मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज में सुबह 6 बजे सफाई अभियान के साथ शुरू होगा, इसके बाद निवारक स्वास्थ्य सेवा, पोषण और महिलाओं और बच्चों की समग्र भलाई को बढ़ावा देने के लिए मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर और जन जागरूकता अभियान होंगे।
Site Admin | सितम्बर 16, 2025 4:40 अपराह्न
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन शुरू करेगा सेवा पखवाड़ा
