प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात के प्रभास पाटन में सोमनाथ मंदिर की रक्षा में प्राणों की आहुति देने वाले वीरों के सम्मान में आयोजित शौर्य यात्रा में भाग लेंगे। इसके बाद वे सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। श्री मोदी सोमनाथ में एक जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे। इसके बाद वे राजकोट में सौराष्ट्र कच्छ क्षेत्र के लिए आयोजित दो दिन के वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन का शुभारम्भ करेंगे। इस सम्मेलन का उद्देश्य नवाचारियों, उद्यमियों, निवेशकों, स्टार्टअप उद्यमों, वैश्विक साझेदारों और सरकार को एकसाथ एक मंच पर लाना है।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और उप-मुख्यमंत्री हर्ष सांघवी उद्घाटन समारोह में मौजूद रहेंगे। इस दौरान एक हजार पांच सौ से अधिक समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। राजकोट में खरीदार और विक्रेता बैठक के दौरान 1 हजार 800 से अधिक व्यापार बैठक होनी है।
सम्मेलन में अमरीका, यूरोपीय देश और ऑस्ट्रेलिया सहित 16 से अधिक देशों के अभियांत्रिकी, कृषि और कपड़ा क्षेत्र से संबंधित 110 खरीदार भाग ले रहे हैं।
प्रधानमंत्री राजकोट से अहमदाबाद जाएंगे और वहां सेक्टर 10-ए से महात्मा मंदिर मेट्रो स्टेशन तक अहमदाबाद मेट्रो के दूसरे चरण के शेष कार्य का शुभारंभ करेंगे।