प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल भुवनेश्वर के जनता मैदान में ‘उत्कर्ष ओडिशा- मेक इन ओडिशा सम्मेलन’ का उद्घाटन करेंगे। दो दिन के सम्मेलन में 20 देशों के कई प्रतिनिधियों सहित सात हजार पांच सौ से अधिक प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं।
ओडिशा अब तक के सबसे बड़े व्यावसायिक सम्मेलन की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। यह सम्मेलन एक मजबूत और जीवंत अर्थव्यवस्था की नींव रखेगा तथा किसानों और मजदूरों के लिए नई संभावनाएं पैदा करेगा।
सम्मेलन में एक सौ से अधिक समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इससे साढे तीन लाख नौकरियां सृजित होने की संभावना है।