प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल नई दिल्ली में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक वर्ष के स्मरणोत्सव का उद्घाटन करेंगे। संस्कृति मंत्रालय राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में उद्घाटन समारोह का आयोजन करेगा। यह आयोजन कल से अगले वर्ष 7 नवंबर तक चलने वाले एक वर्ष के राष्ट्रव्यापी स्मरणोत्सव का औपचारिक शुभारंभ होगा।
यह स्मरणोत्सव इस कालातीत रचना के 150 वर्ष पूरे होने का उत्सव मनाएगा, जिसने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को प्रेरित किया और राष्ट्रीय गौरव एवं एकता का अलख जगाया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले महीने की पहली तारीख को राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रव्यापी समारोहों को मंजूरी दी थी।
उद्घाटन समारोह की मुख्य विशेषताओं में ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्षों के इतिहास पर एक क्यूरेटेड प्रदर्शनी का आयोजन शामिल होगा। एक लघु वृत्तचित्र फिल्म का प्रदर्शन और एक स्मारक डाक टिकट एवं स्मारक सिक्का भी जारी किया जाएगा।