नवम्बर 18, 2025 1:10 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री मोदी कल आंध्र प्रदेश दौरे पर, पुट्टपर्थी में श्री सत्य साईं बाबा के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु का दौरा करेंगे। आंध्र प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी पुट्टपर्थी में श्री सत्य साईं बाबा के मंदिर और समाधि स्‍थल पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी, श्री सत्य साईं बाबा के शताब्दी समारोह में भाग लेंगे और उनकी शिक्षाओं और विरासत को समर्पित एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी जनसमूह को भी संबोधित करेंगे।

   

इसके बाद, प्रधानमंत्री तमिलनाडु के कोयंबटूर जाएंगे और दक्षिण भारत प्राकृतिक कृषि शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम में, प्रधानमंत्री मोदी, पीएम-किसान योजना की 21वीं किस्त जारी करेंगे। 18 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि की इस किश्‍त से देश के 9 करोड़ किसानों को लाभ होगा। प्रधानमंत्री का इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है।

   

तमिलनाडु प्राकृतिक कृषि हितधारक मंच द्वारा कल से शुरू हो रहे इस शिखर सम्मेलन का आयोजन मज़बूत, पर्यावरण-अनुकूल और रसायन-मुक्त कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।