प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर संविधान सदन के केंद्रीय कक्ष में उनके चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके अलावा, किरेन रिजिजू और पीयूष गोयल सहित केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों, पूर्व सदस्यों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
वहीं देश भर में अलग अलग स्थानों पर लोग राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। देश के कई राज्यों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये जहां पर उन्हें याद किया गया।