राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के स्वतंत्रता दिवस पर विश्व नेताओं की शुभकामनाओं के लिए उनका आभार व्यक्त किया। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, राष्ट्रपति मुर्मु ने इस्राइल के राष्ट्रपति इसाक हर्ज़ोग और मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज़्ज़ू को उनकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया। राष्ट्रपति ने ज़ोर देकर कहा कि भारत मालदीव की जनता और सरकार के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मज़बूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। राष्ट्रपति ने इज़राइल और भारत के नागरिकों के लिए शांति, सुरक्षा और विकास की कामना भी की।
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे, मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन रामगुलाम और मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज़्ज़ू का भी आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत, फ्रांस के साथ रणनीतिक साझेदारी मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कामना की कि भारत और भूटान के बीच मैत्री, आने वाले दिनों में और मजबूत होगी।