प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री ने उन्हें विशिष्ट सार्वजनिक व्यक्तित्व, उत्कृष्ट राजनेता और अद्भुत प्रशासक बताया। उन्होंने कहा कि भारत के विकास में प्रणब मुखर्जी का योगदान उल्लेखनीय है। श्री मोदी ने कहा कि श्री प्रणब मुखर्जी के पास सभी क्षेत्रों में आम सहमति बनाने की अद्भुत क्षमता थी। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्र के लिए उनके दृष्टिकोण को साकार करने के प्रयास जारी रहेंगे। गृह मंत्री ने कहा कि प्रणब दा ने राष्ट्रीय प्रशासन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।