प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि भारत अब प्रौद्योगिकी का सिर्फ एक उपभोक्ता नहीं, बल्कि यह प्रौद्योगिकी परिवर्तन का नेता बन चुका है। नई दिल्ली के भारत मंडपम में उभरते विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी नवाचार सम्मेलन 2025 का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्र मोदी ने कहा कि प्रौद्योगिकी में देश का विकास एक नियमित क्रम का सिर्फ अनुपालन नहीं, बल्कि इसमें तेजी से वृद्धि हो रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार देश में नवाचार के आधुनिक तंत्र निर्मित करने के लिए अनुसंधान को सुगम बनाने पर ध्यान केन्द्रित कर रही है। उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे अधिक सफल डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को देश में निर्मित किया गया है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने देश में अनुसंधान और विकास तंत्र को बढ़ावा देने के लिए एक लाख करोड़ रुपये के अनुसंधान विकास और नवाचार योजना का शुभारंभ भी किया। इस योजना का उद्देश्य देश में निजी क्षेत्र संचालित अनुसंधान और विकास तंत्र को बढ़ावा देना है।