प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज भुवनेश्वर में उत्कर्ष ओडिशा, मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया। उत्कर्ष ओडिशा, राज्य सरकार द्वारा आयोजित प्रमुख वैश्विक निवेश सम्मेलन है। इसका लक्ष्य ओडिशा को प्रमुख निवेश लक्ष्य तथा औद्योगिक केंद्र के रूप में प्रस्तुत करना है।
कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पूर्वी भारत देश के विकास का इंजन है और इस प्रगति में ओडिशा महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है।
प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि तीव्र विकास कच्चे माल का निर्यात करने मात्र से संभव नहीं है। इस प्रवृत्ति को बदलने के लिए प्रधानमंत्री ने समूचे औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र का कायाकल्प करने के भारत के प्रयासों पर बल दिया।
श्री मोदी ने अनुसंधान और नवाचार के लिए मजबूत ढांचा तैयार करने की सरकार की वचनबद्धता दोहरायी और उद्योग जगत से अपील की कि वह इस दिशा में सरकार के साथ सहयोग करे।
दो दिन के इस सम्मेलन के जरिए ओडिशा का लक्ष्य पांच लाख करोड़ रूपए से अधिक का निवेश आकर्षित करना है। इससे रोजगार के साढ़े तीन लाख अवसर जुटाए जा सकेंगे।
राज्य एक बड़े औद्योगिक रूपांतरण की तैयारी कर रहा है और सम्मेलन में औद्योगिक अवसंरचना मजबूत करने और 2036 तक ओडिशा को देश के पांच शीर्ष आर्थिक राज्यों में शामिल करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।
सम्मेलन में सात हजार से ज्यादा प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। इनमें भारत और बारह अन्य देशों से राजनयिक, निवेशक और उद्योगपति शामिल है।