दिसम्बर 21, 2025 8:46 पूर्वाह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के नामरूप में ₹10,600 करोड़ की उर्वरक परियोजना का भूमि-पूजन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम के नामरूप में 12,000 करोड़ रुपये की अमोनिया-यूरिया उर्वरक परियोजना के भूमि-पूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस अवसर पर वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। राज्य के अपने दौरे के दूसरे दिन श्री मोदी ब्रह्मपुत्र नदी पर क्रूज जहाज की सवारी करते हुए  ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के तहत 25 स्कूली छात्रों से बातचीत भी करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री गुवाहाटी के पश्चिम बोरागाँव में असम आंदोलन के 860 शहीदों की स्मृति में नवनिर्मित शहीद स्मारक क्षेत्र का दौरा करेंगे।

कल प्रधानमंत्री ने गुवाहाटी के लोकप्रिया गोपीनाथ बरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अत्याधुनिक नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने हवाई अड्डे पर असम के पूर्व मुख्यमंत्री गोपीनाथ बरदोलोई की प्रतिमा का भी अनावरण किया। लगभग 1 लाख 40 हजार वर्ग मीटर में फैला यह नया टर्मिनल भवन प्रति वर्ष 1 करोड़ तीस लाख यात्रियों की क्षमाता के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस अवसर पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार असम के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में राज्य में कई ऐतिहासिक आधारभूत परियोजनाएं शुरू की गईं और पूरी की गईं।