प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर जाएंगे। वे श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ध्वजारोहण समारोह में भी शामिल होंगे।
यह समारोह मंदिर निर्माण कार्य पूर्ण होने का प्रतीक होगा। आकाशवाणी संवाददाता खबर दी है कि प्रधानमंत्री सप्तमंदिर जाएंगे, जो महर्षि वशिष्ठ, विश्वामित्र, अगस्त्य, वाल्मीकि और देवी अहिल्या, निषादराज गुह तथा माता शबरी से संबंधित हैं। इसके बाद वे शेषावतार मंदिर जाएंगे। बाद में प्रधानमंत्री माता अन्नपूर्णा मंदिर जाएंगे और राम दरबार गर्भगृह में दर्शन और पूजा करेंगे।
दोपहर लगभग 12 बजे, प्रधानमंत्री अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराएंगे, जो मंदिर निर्माण के पूरा होने और सांस्कृतिक उत्सव और राष्ट्रीय एकता के एक नए अध्याय की शुरुआत का प्रतीक होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर जाएँगे। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में दर्शन और पूजा का अवसर मिलेगा। श्री मोदी ने कहा कि वे श्री राम लला के पवित्र मंदिर के ऊपर ध्वजारोहण के औपचारिक साक्षी भी बनेंगे।