सरकार ने प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) के अंतर्गत इस वर्ष 30 सितंबर तक देशभर में 13 हजार 822 जन औषधि केंद्र स्थापित किए हैं। इन केंद्रों में पिछले महीने दो सौ करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बिक्री हुई है जो इस परियोजना के इतिहास में एक महीने में सबसे अधिक है।
रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 10 वर्षों में पीएमबीजेपी के माध्यम से छह हजार एक सौ करोड़ रुपये की दवाइयां बेची गईं, जिससे लोगों को तीस हजार करोड़ रुपये की अनुमानित बचत हुई है। मंत्रालय ने कहा है कि पिछले वर्ष सितंबर में सभी केंद्रों की बिक्री 141 करोड़ रुपये थी, जो वार्षिक आधार पर 42 प्रतिशत की महत्वपूर्ण वृद्धि है। पीएमबीजेपी के अंतर्गत देशभर में 25 हजार जन औषधि केंद्र स्थापित किए जाने हैं।