मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 31, 2025 1:39 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री बेन्‍यामिन नेतन्‍याहू ने एली शारविट को इस्राइल की सुरक्षा एजेंसी शिन बेट का नया निदेशक नियुक्‍त किया

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्‍यामिन नेतन्‍याहू ने इस्राइली नौसेना के पूर्व प्रमुख सेवानिवृत्‍त वाइस एडमिरल एली शारविट को इस्राइल की सुरक्षा एजेंसी शिन बेट का नया निदेशक नियुक्‍त किया है। सात अक्‍तूबर 2023 को हमास हमलों के परिदृश्‍य में कई उम्‍मीदवारों की व्‍यापक समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया है। हमास के इस हमले ने इस्राइल की खुफिया और सुरक्षा तैयारियों में महत्‍वपूर्ण कमियों को उजागर किया था।

 

वर्ष 2016 से 2021 तक नौसेना के कमांडर के रूप में शारविट ने समुद्री सुरक्षा विशेषकर इस्राइल की अपतटीय ऊर्जा अवसंरचना को सशक्‍त बनाने में एक महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई। उनका नेतृत्‍व हमास , हिज्‍बुल्‍ला और ईरान को निशाना बनाने वाले विभिन्‍न गुप्‍त अभियानों तक भी फैला था।

 

शारविट शिन बेट के मौजूदा निदेशक रोनेन बार का स्‍थान लेंगे। अक्‍तूबर 2023 के हमले को रोकने में एजेंसी के असफल रहने को लेकर मौजूदा निदेशक को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।