मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 18, 2024 7:37 पूर्वाह्न

printer

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने लेबनान में हुए विस्फोटों के बाद सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की

लेबनान में कल हुए पेजर विस्‍फोटों के बाद इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्‍यामिन नेतन्‍याहू और रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने तल अवीव में हकीरिया सैन्‍य ठिकाने पर एक बैठक में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। उधर हिजबुल्‍लाह ने कहा है कि पेजर विस्‍फोटों के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। हिजबुल्‍लाह ने एक बयान में इन हमलों के लिए इस्राइल को जिम्‍मेदार ठहराया है और इसका बदला लेने का संकल्‍प लिया है। हालांकि इस्राइल ने इन विस्‍फोटों की जिम्‍मेदारी नहीं ली है।

 

लेबनान के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि कल के पेजर विस्‍फोटों में आठ लोग मारे गए और 2800 से अधिक घायल हुए हैं। इनमें हिजबुल्‍लाह के सदस्‍य भी शामिल हैं। ईरानी मीडिया के अनुसार लेबनान में ईरान के राजदूत मुजतबा अमानी भी घायल हुए हैं। जवाबी कार्रवाई की आशंका को देखते हुए उत्तरी इस्राइल के प्राधिकरणों ने लोगों से सतर्क और सुरक्षित स्‍थानों में रहने को कहा है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला