प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी कल बिहार में एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में गया और पूर्णिया में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पहली चुनावी रैली गया संसदीय क्षेत्र में होगी जहां वे गांधी मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। दूसरी जनसभा पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में होगी।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री का बिहार का यह तीसरा दौरा है। इससे पहले उन्होंने इसी महीने जमुई और नवादा संसदीय क्षेत्र में जनसभाएं की थीं।