प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिला चंबा के किसान जल्द अपनी फसलों का बीमा करवाएं ताकि उनकी फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई हो सके। कृषि विभाग के उपनिदेशक डा. कुलदीप सिंह धीमान ने यह आह्वान जिला चंबा के किसानों से किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसलों का बीमा करवाने के लिए सिर्फ 4 दिन शेष हैं तथा 15 जुलाई को इसकी अंतिम तिथि है। किसान अपने नजदीकी लोक मित्र केंद्रों में जाकर अपनी फसलों का बीमा करवाएं। जिन किसानों ने के.सी.सी. ऋण ले रखा है उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं, उनकी फसलों का बीमा अपने आप बैंक द्वारा कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि वर्ष 2024 के खरीफ मौसम में मक्की व धान की फसलों का बीमा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत 15 जुलाई तक किया जाएगा। ।
Site Admin | जुलाई 12, 2024 4:39 अपराह्न
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिला चंबा के किसान जल्द अपनी फसलों का बीमा करवाएं ताकि उनकी फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई हो सके
