प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के बारासात और बशीरहाट में जनसभा को संबोधित किया। श्री मोदी ने कहा कि उनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार शून्य है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आईएनडीआई गठबंधन को जनता की कोई परवाह नहीं है, वे सिर्फ अपने हित साधने में लगे हुए हैं। श्री मोदी ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत पश्चिम बंगाल के मतुआ समुदाय को नागरिकता दी जा रही है और महिलाओं को सशक्त बनाया जा रहा है।
Site Admin | मई 28, 2024 5:17 अपराह्न
प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के बारासात और बशीरहाट में जनसभा को संबोधित किया