मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 16, 2024 5:03 अपराह्न

printer

सरकार ने पश्चिम बंगाल में आदिवासी लोगों के लिए आठ नये स्‍कूल बनवाएं हैं- प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता नरेन्‍द्र मोदी

 

    प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार ने पश्चिम बंगाल में आदिवासी लोगों के लिए आठ नये स्‍कूल बनवाएं हैं। उन्होंने कहा कि आज एक आदिवासी महिला भारत की राष्ट्रपति है। उन्होंने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर दलितों और आदिवासी महिलाओं पर अत्याचार करने का आरोप लगाया।

     श्री मोदी आज पश्चिम बंगाल में बालुरघाट लोकसभा क्षेत्र में पार्टी उम्‍मीदवार के समर्थन में आयोजित विजय संकल्प यात्रा सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आश्वासन दिया कि सत्ता में आने के बाद उनकी सरकार और अधिक सोलर पैनल लगाएगी जिससे बिजली का बिल एकदम खत्‍म हो जाएगा। उन्‍होंने गरीबों के लिए तीन करोड़ नए मकान बनाए जाने का भी वादा किया।

   प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने जूट उत्‍पादक किसानों को लाभ पहुंचाया है और जूट मिलों और जूट श्रमिकों के हित में कई फैसले लिए हैं। उन्‍होंने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना 18 तरह के पारंपरिक व्‍यवसायों को लाभ पहुंचाने के लिए शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने इसके लिए 13 हजार करोड़ रुपये खर्च किये हैं।