मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 13, 2025 2:04 अपराह्न

printer

अहमदाबाद पहुंचकर प्रधानमंत्री ने किया दुर्घटना स्थल का दौरा, सिविल अस्पताल पहुंचकर घायल हुए लोगों से मुलाकात की

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज सुबह गुजरात के अहमदाबाद सिविल अस्पताल पहुंचे और एयर इंडिया विमान दुर्घटना के घायलों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि अहमदाबाद में हुए हवाई हादसे से पूरा देश स्तब्ध है। उन्होंने कहा कि हृदय विदारक तरीके से अचानक इतने लोगों की मौत बहुत ही दुखद है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

प्रधानमंत्री ने दुर्घटना में बचे एकमात्र यात्री भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक विश्‍वास कुमार रमेश से अस्‍पताल जाकर मुलाकात की। विश्‍वास ने दुर्घटना से जुडे अनुभव प्रधानमंत्री के साथ साझा किए। श्री मोदी ने दुर्घटना स्थल का भी दौरा किया और वहां पर बचाव कार्यों में लगे अधिकारियों और अन्‍य लोगों से मुलाकात कर स्थिति का जायजा लिया।

बाद में प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। वे हादसे में मारे गए गुजरात के पूर्व मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी के परिजनों से भी मिले। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि दुर्घटना में मारे गए लोगों में से छह लोगों के शव पोस्‍टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंपे जा रहे हैं।

चालक दल सहित 242 लोगों को लेकर लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान बोइंग 787-8 कल अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। यह विमान बी जे मेडिकल कॉलेज के पास एक आवासीय परिसर में जा गिरा था।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला