प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वाराणसी में आयोजित एक कार्यक्रम में करीब 6,700 करोड़ रुपये की 23 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में स्थित मां महामाया एयरपोर्ट के नये टर्मिनल भवन का उद्घाटन भी शामिल है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ये परियोजनाएं देश के विकास को नई ऊंचाइयां देंगी। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल के मात्र एक सौ पच्चीस दिन में ही देशभर में पंद्रह लाख करोड़ रूपये से अधिक की योजनाओं और परियोजनाओं पर काम शुरू हो चुका है। इनमें से ज्यादातर योजनाएं और परियोजनाएं गरीबों, किसानों और नौजवानों के कल्याण के लिए है।
श्री मोदी ने कहा कि बीते दस सालों में देशभर में अधोसंरचना के निर्माण के लिए बड़ा अभियान शुरू किया गया है। इसका लक्ष्य निवेश करके नागरिकों के लिए सुविधाएं शुरू करना। साथ ही नौजवानों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के पास दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी शामिल हुए। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि मां महामाया एयरपोर्ट के शुरू हो जाने से सरगुजा में विकास के नये आयाम खुलेंगे।
वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि इस एयरपोर्ट की मांग सरगुजावासी लंबे समय से कर रहे थे। इसका शुरू होना एक सपने के पूरा होने जैसा है। उन्होंने कहा कि यह एयरपोर्ट प्रदेश के दो बड़े आदिवासी संभागों को जोड़ेगा, इसलिए इसका लोकार्पण राज्य के आदिवासी समुदाय के विकास के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम को केंद्रीय आवास और शहरी विकास राज्यमंत्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री अरूण साव, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने भी संबोधित किया। गौरतलब है कि मां महामाया एयरपोर्ट में एयर स्ट्रीप का उन्नयन केन्द्र सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के अंतर्गत किया गया है। यह एयरपोर्ट तीन सौ पैंसठ एकड़ में फैला हुआ है।
इसे अस्सी करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है। यह एयरपोर्ट तीन सी.वी.एफ.आर. कैटिगरी का है। इसमें बहत्तर सीटर विमान लैंड कर सकते हैं। प्रदेश में राजधानी रायपुर के बाद रनवे की लंबाई के हिसाब से यह दूसरा बड़ा एयरपोर्ट है।