मार्च 14, 2024 12:46 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री ने निजी-चैनल द्वारा दिखाए गए ‘स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी: एकता का प्रतीक’ शीर्षक के वृत्तचित्र के एक एपिसोड को साझा किया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज एक निजी टेलीविजन चैनल द्वारा दिखाए गए स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी : एकता का प्रतीक शीर्षक के वृत्तचित्र के एक एपिसोड को साझा किया। सोशल मीडिया की एक पोस्‍ट में श्री मोदी ने कहा कि शानदार स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी पर आधारित इस एपिसोड को देखना एक अद्भुत अनुभव होगा।

इसे देखकर हर किसी को जल्‍द से जल्‍द केवडिया की यात्रा करने की इच्‍छा होगी। आनंद एल. राय द्वारा निर्देशित यह वृत्तचित्र विश्‍व की सबसे ऊंची प्रतिमा के निर्माण की प्रारंभिक स्थिति से लेकर इसके विस्मयकारी समापन तक की कठिन यात्रा को दिखाता है। यह वृत्तचित्र आश्चर्यजनक दृश्यों, रोचक तथ्यों और विस्मयकारी कहानियों से युक्त है।