मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 22, 2023 9:35 अपराह्न | प्रधानमंत्री-जी-20 टीम

printer

प्रधानमंत्री ने दिल्‍ली में भारत मंडपम में टीम जी-20 से बातचीत की, उन्‍होंने टीम को जी-20 शिखर सम्‍मेलन को सफल बनाने का श्रेय दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 शिखर सम्‍मेलन की सफलता का श्रेय जमीनी स्‍तर पर कार्य करने वाले जी-20 टीम को दिया है। श्री मोदी ने आज नई दिल्‍ली में भारत मंडपम में जी-20 सम्‍मेलन में सम्मिलित अधिकारियों से बातचीत की। प्रधानमंत्री ने उपस्थित सभी लोगों से अपने अनुभव साझा करने का आग्रह किया जिससे भविष्‍य के कार्यक्रमों के दिशा-निर्देश तैयार करने में सहायता मिलेगी। उन्‍होंने कहा कि जी-20 सम्‍मेलन की सफलता मेहनती अधिकारियों के अथक प्रयासों से संभव हो सकी।

श्री मोदी ने इस बात पर बल दिया कि जी-20 की सफलता दुनिया भर के संपादकीय के बारे में नहीं, बल्कि दुनिया के भारत पर भरोसे के बारे में है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ष 2010 में दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में आए व्‍यवधान से देश की बदनामी हुई थी। उन्होंने कहा कि जी-20 सम्‍मेलन देश को नया रूप देने और भारत की क्षमताओं को प्रदर्शित करने का एक अवसर बन गया है।