मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 28, 2025 2:23 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री ने कहा–प्रधानमंत्री जन-धन योजना ने वित्तीय समावेशन के माध्‍यम से सशक्तिकरण कर पूरे भारत में जीवन बदल दिया है

प्रधानमंत्री जन धन योजना को आज 11 वर्ष पूरे हो गए हैं। यह दुनिया की सबसे बड़ी वित्तीय समावेशन पहलों में से एक है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 15 अगस्त 2014 को लाल किले की प्राचीर से इस पहल की घोषणा की थी। 28 अगस्त को कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रधानमंत्री ने इस अवसर को गरीबों की दुष्चक्र से मुक्ति का उत्सव बताया था।

 

प्रधानमंत्री जन धन योजना वित्तीय समावेशन पर एक राष्ट्रीय मिशन है। इसका उद्देश्य व्यापक वित्तीय समावेशन लाना और देश के सभी परिवारों को बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करना है। यह योजना बुनियादी बचत बैंक खाते की उपलब्धता, आवश्यकता-आधारित ऋण, धन प्रेषण सुविधा, बीमा और पेंशन जैसी कई वित्तीय सेवाओं तक पहुँच सुनिश्चित करती है।

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री जन-धन योजना की झलकियां साझा करते हुए बताया है कि कैसे इस योजना ने वित्तीय समावेशन से वंचित लोगों का वित्‍तीय समावेशन से सशक्तिकरण कर पूरे भारत में जीवन को बदल दिया है। उन्होंने कहा कि जब समाज के अंतिम छोर पर बैठा व्‍यक्ति वित्तीय रूप से जुड़ जाता है, तो पूरा देश एक साथ आगे बढ़ता है और यह प्रधानमंत्री जन-धन योजना से संभव हो पाया है। श्री मोदी ने यह भी कहा कि इस योजना ने लोगों का सम्मान बढ़ाया है और उन्‍हें अपनी किस्‍मत खुद लिखने की क्षमता दी है।

 

इस अवसर पर, केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री जन धन योजना प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण-डीबीटी का उपयोग करके विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ पहुंचाने, ऋण सुविधाएं, सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने और बचत एवं निवेश को बढ़ाने के प्रमुख माध्यमों में से एक है। उन्होंने बताया कि पिछले 11 वर्षों में 56 करोड़ से ज़्यादा जन धन खाते खोले गए हैं, जिनमें कुल जमा राशि 26 हजार 800 करोड़ रुपये है। इस दौरान 38 करोड़ से ज़्यादा निःशुल्क रुपे कार्ड जारी किए गए हैं जिससे डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा मिला है।

 

वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अंतर्गत 67% खाते ग्रामीण या अर्ध-शहरी क्षेत्रों में खोले गए हैं तथा 56% खाते महिलाओं द्वारा खोले गए हैं। यह दर्शाता है कि देश के दूर-दराज क्षेत्रों में रहने वाले वंचित व्यक्तियों को किस प्रकार औपचारिक वित्तीय क्षेत्र से जोड़ा गया है।
महाराष्‍ट्र में प्रधानमंत्री जनधन योजना के एक लाभार्थी राम कृष्‍ण डोंगरे ने शून्‍य बैलेंस पर खाता खुलवाने पर केंद्र सरकार के प्रति कृतज्ञता व्‍यक्‍त की है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला