अक्टूबर 29, 2024 7:41 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री ने आयुर्वेद दिवस पर कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज धन्वंतरि जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में लगभग 12 हजार 850 करोड़ रुपये की लागत वाली स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने नागरिकों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए स्वास्थ्य नीति के लिए पांच स्तंभ स्थापित किए हैं।

 

प्रधानमंत्री ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य कवरेज के विस्तार का शुभारंभ किया। इससे हर आय वर्ग के सभी वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करने में मदद मिलेगी। श्री मोदी ने ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में हेली एंबुलेंस सेवा का भी शुभारंभ किया।

 

उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए। हेली एंबुलेंस सेवा शुरू होने से बिना समय गंवाए मरीज की जान बचाई जा सकेगी। हेली एम्बुलेंस में वेंटीलेटर सहित सभी आवश्यक जीवनरक्षक उपकरण उपलब्ध रहेंगे। इसमें चिकित्सक सहित आवश्यक मेडिकल स्टाफ तैनात रहेगा।