भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज तमिलनाडु के वेल्लोर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी गठबंधन की सहयोगी पार्टी पीएमके की धर्मपुरी से उम्मीदवार सौम्या अंबुमणि के समर्थन में प्रचार करेंगे। वह एक और सहयोगी दल के नेता ए. सी. शनमुगम के समर्थन में भी प्रचार करेंगे जो भाजपा के चुनाव चिन्ह पर वेल्लोर से चुनाव लड़ रहे हैं।
प्रधानमंत्री कोयम्बटूर के निकट मेट्टुपालयम भी जाएंगे जहां वे नीलगिरि से भाजपा उम्मीदवार डॉ. एल मुरुगन, कोयम्बटूर से के. अन्नामलई और पोलाची से के. वसंत राजन के समर्थन में जनसभा करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कल चेन्नई में रोड शो किया, जिसमें दक्षिणी चेन्नई और मध्य चेन्नई के क्षेत्र शामिल थे। दक्षिणी चेन्नई से तमिलिसाई सुंदरराजन और मध्य चेन्नई से विनोज पी. सेल्वम भाजपा उम्मीदवार हैं। मध्य चेन्नई से डीएमके ने दयानिधि मारन को उम्मीदवार बनाया है।
राज्य की सभी 39 सीटों के लिए लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा।